फ्रेंड्स चाॅकलेट मिल्कशेक तो बच्चों को बहुत पसंद होता है। अगर बच्चे दूध नहीं पीते है तो आप इन्हें चाॅकलेट मिल्कशेक बनाकर दे सकते है। यह पीने में बहुत ही टेस्टी होता है और बच्चे इसे चाव से पीते है। आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ चाॅकलेट मिल्कशेक (Chocolate Milkshake) बनाने की रेसिपी शेयर कर रहे है। आप इसे जरूर ट्राई करें।
चाॅकलेट मिल्कशेक कैसे बनाएं (How to Make Chocolate at Home)
Contents
चाॅकलेट (Chocolate Shake) मिल्कशेक बनाने की सामग्री
- 2 चाॅकलेट
- 4 चम्मच चीनी
- 3-4 टुकङे बर्फ
- 2 कप दूध
- 1 चम्मच चाॅकलेट सीरप
चाॅकलेट मिल्कशेक बनाने की विधि (Chocolate Milkshake Recipe)
- सबसे पहले में दोनों चाॅकलेटों को छोटे टुकङों में तोङ लेंगे।
- आप चाहे तो चाॅकलेट की जगह चोको पाउडर का उपयोग भी कर सकते है।
- अब हम मिक्सी जार लेंगे।
- मिक्सी जार के अंदर हम चीनी और चाॅकलेट के टुकङे डालेंगे।
- फिर इसमें दूध, बर्फ के टुकङे और चाॅकलेट सीरप डाल देंगे।
- अगर आपके पास चाॅकलेट सीरप नहीं है तो भी आपका मिल्कशेक बहुत अच्छा बनेगा।
- अब हम इन्हें अच्छे से पीस लेंगे।
- हमारा चाॅकलेट मिल्कशेक बिल्कुल तैयार है।
चाॅकलेट (Thick Shake) मिल्कशेक को सर्व कैसे करें
- सबसे पहले कांच गिलास लेंगें।
- गिलास के चारों ओर चाॅकलेट सीरप लगायें।
- अब मिल्कशेक को गिलास के अंदर डाल दें।
- मिल्कशेक में 3-4 टुकङे बर्फ के डालें।
- आप चाहे तो इसमें 5-6 छोटे टुकङे बर्फ के भी डाल सकते है।
How to Make Chocolate Shake & How to Make Shakes
ये भी पढ़ें