आंवला जूस बनाने की विधि – Amla Juice Recipe in Hindi

इस पोस्ट में हम आपके साथ शेयर कर रहे है आंवला जूस बनाने की रेसिपी (Amla Juice Recipe in Hindi)। यह जूस बहुत-से रोगों को दूर करता है। पर लोग इसे मार्केट से लाकर पीते है क्योंकि वो विश्वास करते है तो मार्केट वाला आंवला जूस ज्यादा असर करता है। परन्तु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आप आंवला जूस घर पर बनाएं और पीयें क्योंकि घर पर बनाया गया जूस फ्रेश और बिना किसी रसायन के बना होता है और मार्केट वाला जूस काफी दिनों तक डिब्बा बंद किया गया होता है। आप इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें।
Amla Juice Recipe

आंवला जूस कैसे बनाते है – Amla Juice Kaise Banate Hain

Contents

Amla Juice
Amla Juice Recipe in Hindi

आंवला जूस बनाने की सामग्री

12 आंवले

आंवला जूस बनाने की पहली विधि

  • यह जूस हम चार आंवलों से बनाएंगे। सबसे पहले हम सभी आंवलों को अच्छे से धो लेंगे।
  • ध्यान रखें सभी आंवले अच्छी तरह से पके होने चाहिए और बङे साइज के होने चाहिए। अगर आपको पता लगना है कि आंवला पके हुए है या नहीं तो आप आंवले के रंग से उसे पहचान सकते है।
  • कच्चे आंवले का रंग डार्क होता है और पक्के हुए आंवले का रंग लाइट होता है।
  • आंवलों को धोने के बाद हम इसे छोटे-छोटे टुकङों में काट लेंगे और आवलों के बीज निकाल देंगे।
  • फिर हम चटनी बनाने वाला जार लेंगे और उसमें थोङा का पानी डाल देंगे। साथ ही हम उसमें काटे हुए आंवला भी डाल देंगे।
  • इन सभी चीजों को हम पीस लेंगे और फिर एक बर्तन लेंगे और उसके ऊपर छलनी रख लेंगे। छलनी के अंदर हम पीसा हुआ मिश्रण डाल देंगे।
  • जिससे आंवला का कचरा ऊपर रह जाएगा और जूस नीचे निकल जाएगा।
  • आंवला जूस बनाने की यह विधि बिल्कुल आसान है तो आप इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें।

आंवला जूस बनाने की दूसरी विधि – Amla Juice Banane ki Vidhi

  • यह जूस आप बिना मिक्सी के बना सकते हो। अगर लाइट नहीं है या फिर आपकी खराब हो गयी है तो आप रेसिपी के जूस बना सकते हो।
  • इस जूस में भी हम 4 आंवलों को इस्तेमाल करेंगे। आंवलों को धोने के बाद हम एक कद्दूकस लेंगे और आंवलों को कद्दूकस कर लेंगे।
  • सभी आंवलों को कद्दूकस करने के बाद हम एक जग लेंगे और उसमें पानी डाल लेंगे। आप जग में उतना ही पानी डालें जितना आपको पीना है।
  • जग में पानी डालने के बाद हम कद्दूकस किया हुआ आंवला पानी में डाल देंगे। साथ ही हम इसमें थोङा सा काला नमक भी डाल देंगे।
  • काला नमक डालकर हम इसे मिक्स कर देंगे और आधे घंटे तक ढ़क कर रख देंगे।
  • आधे घंटे बाद हम जूस को छान लेंगे और आंवला जूस बिल्कुल तैयार है।

आंवला जूस बनाने की तीसरी विधि

  • सबसे पहले हम एक बर्तन लेंगे और उसमें डेढ़ कप पानी डाल देंगे। जब पानी उबल जाएगा तब हम इसमें आंवलों को काटकर डाल देंगे।
  • जब पानी आधा रह जाएगा तब हम गैस को बंद कर देंगे और ठंडा होने देंगे।
  • 15-20 मिनट बाद हम जूस को छान लेंगे। आंवला जूस बिल्कुल तैयार है।

आंवला जूस पीने के फायदे – Amla Juice Benefits 

  • आंवला जूस बहुत गुणकारी होता है इसलिए वह कई रोग को नष्ट कर देता है।
  • दिन में अगर हम 1 गिलास आंवला जूस पी लेते है तो इससे हमारी सेहत अच्छी रहती है और पाचन क्रिया संतुलित रहती है।
  • सेहत के साथ इससे हमारी त्वचा और बालों में भी निखार आता है।
  • मोटपा कम करने में भी यह जूस काफी कारगर है।
  • आंवला का जूस पीने से खून साफ होता है और पेट से जुङी हर समस्या को खत्म करता है।
  • इससे आँखों की रोशनी बढ़ती है और अगर आँखों में खुजली के समस्या है तो भी आप आंवला जूस जरूर पीयें।
  • डायबिटीज के मरीज भी इसका सेवन कर सकते है क्योंकि आंवला शुगर को नियंत्रित रखता है।

ये भी पढ़े – Amla Juice Recipe in Hindi

पनीर बटर मसाला कैसे बनाते है

दाल मखनी कैसे बनाते है

पास्ता पिज्जा कैसे बनाएँ

पिज्जा कैसे बनाएं 

गाजर का हलवा बनाने की विधि

स्वादिष्ट जलेबी कैसे बनाएं

संतरे का जूस कैसे बनाएं